Monday, May 30, 2016

ये फिर जी उठेंगें……….. हम फिर जी उठेंगें………….!!!!


सुन्दर, मनमोहक, अति पावन है ये धरा !
देवों का घर है, और पुरखों का आसरा !!

मिट्टी में सोना, और पानी में चांदी !
हरे भरे खेत और खुशबू वो सौंधी !!

झिलमिल सी नदियां जो बहतीं हैँ झरझर !
खुशियों की खुशबु जो रहती है हर पल !!

ये फिर जी उठेंगें……….. हम फिर जी उठेंगें………….!!!!

सपनों को साकार किया, इन मजबूत इरादों नें !
कुछ करने का हुनर जो था, खुद से किये उन वादों में !!

एक रह हमने चुनी, और कारवां बनता गया !
बस रंग हमने भरे और आसमां बनता गया !!

वो फिर जी उठेंगे……….. हम फिर जी उठेंगें………….!!!!

जब सोना उगे खेत में, तो क्या रक्खा है रेत में !
हम क्यों एक कि बात करें, जब गिनती है अनेक में !!

धान, चना, बाजरा, मक्का, हम भी करें जो करते कक्का !
सबकी भूंख मिटायें हम, और करें मुनाफा अपना पक्का !!

खेत फिर खिल उठेंगें……….. हम फिर जी उठेंगें………….!!!!

एक नयी भोर होगी, खुशियों की डोर होगी !
बेटी होगी बाप का कन्धा खुशियां चहुँ-ओर होगीं !!

कदम मिलकर साथ चलेगी, मंजिल अपनी पाकर रहेगी !
डिडेगी, डरेगी, होगी कमजोर, सपनों को साकार करेगी !!

बेटी होगी रौनक घर कीरौशन सारा घरबार करेगी !
आसमान में पंछी जैसा खुशियों का इजहार करेगी !!

वो फिर जी उठेंगी……….. हम फिर जी उठेंगें………….!!!!

बरसेंगे उज्यारे सावन !
रौशन होगा हर घर आँगन !!
स्वाभिमान के साथ जियेंगे !
शान से घर रौशन कर देंगें !!

वो फिर जी उठेंगे……….. हम फिर जी उठेंगें………….!!!!
वो फिर जी उठेंगे……….. हम फिर जी उठेंगें………….!!!!

 

अमित बृज किशोर खरे

"कसक"

No comments: